डाक एक्सप्रेस व्यवसाय के उच्च गुणवत्ता वाले विकास से चीन में ग्रामीण पुनरुत्थान को मिली बड़ी मदद

2022-10-07 09:38:33

हर वर्ष 9 अक्तूबर को विश्व डाक दिवस के रूप में मनाया जाता है। 9 अक्तूबर 1874 को, स्विट्ज़रलैंड की राजधानी बर्न में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की स्थापना हुई, और उस दिन से दुनिया भर में विश्व डाक दिवस मनाया जाने लगा। साल 1969 में, जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित यूपीयू सम्मेलन में हर साल 9 अक्तूबर को विश्व डाक दिवस मनाना तय हुआ।


इधर के सालों में चीन में डाक व्यवसाय, खासकर एक्सप्रेस डिलीवरी व्यवसाय ने तेजी से विकास हासिल किया है। देश में बुनियादी तौर पर पूरे देश को कवर करने, ग्रामीण इलाकों तक पहुंचने और दुनिया तक पहुंचने वाला डाक एक्सप्रेस नेटवर्क स्थापित किया गया है। इसके साथ ही, हाई-स्पीड रेल एक्सप्रेस और एयर एक्सप्रेस की डिलीवरी क्षमता को लगातार बढ़ाया गया है। पोस्टल एक्सप्रेस उद्योग में बुद्धिमान सुविधाओं और उपकरणों जैसे मानव रहित गोदामों, मानव रहित वाहनों और ड्रोन के अनुप्रयोग में तेजी आई है। देश में एक्सप्रेस मेल की अधिकतम दैनिक प्रसंस्करण क्षमता करीब 70 करोड़ सेट हैं।


चीनी राष्ट्रीय पोस्ट ब्यूरो के उप महानिदेशक ताई यिंगच्युन के मुताबिक, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस (नवंबर 2012) के बाद से लेकर अब तक के 10 वर्षों में, चीन के डाक एक्सप्रेस उद्योग में छोटे से बड़ा विकास हुआ है, और देश में खुशहाल समाज के अनुकूल आधुनिक डाक उद्योग का निर्माण पूरा हुआ। पिछले 10 सालों में, डाक उद्योग की व्यावसायिक आय 22.9 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि दर के साथ 1 खरब 98 अरब 9 करोड़ युआन से बढ़कर 12 खरब 64 अरब 23 करोड़ युआन हो गई। राष्ट्रीय जीडीपी में उसका अनुपात पहले के 0.37 प्रतिशत से साल 2021 में 1.11 प्रतिशत तक पहुंच गया। पिछले दस सालों में चीन में एक्सप्रेस डिलीवरी की मात्रा 5.7 अरब से बढ़कर 108.3 अरब तक हो गई, जो पहले का 19 गुना था, और लगातार 8 वर्षों तक दुनिया में पहले स्थान पर रही।


चीन में पोस्टल एक्सप्रेस व्यवसाय के तेजी से और उच्च गुणवत्ता वाले विकास ने ग्रामीण पुनरुत्थान रणनीति के कार्यान्वयन में भी मदद की है। अब तक, देश में "हर टाउनशिप में डाक-घर की स्थापना और हर गांव में उपलब्ध डाक सेवा" साकार हुई। ग्राम एक्सप्रेस सेवा कवरेज 80 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

डाक सेवा हजारों घरों से संबंधित है, जो दुनिया के सभी कोनों तक पहुंचती है। यह मानव समाज में राजनीतिक, आर्थिक, तकनीकी, सांस्कृतिक, शैक्षिक आदि कार्यों के विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। "प्यार हजारों परिवारों से जुड़ता है, और चिट्ठी सारी दुनिया तक पहुंचती है", और यह विभिन्न देशों की सरकार और डाक सेवा उद्योग की समान लक्ष्य बन गया है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम