चीन लगातार पाकिस्तान के साथ जोखिम और चुनौती का मुकाबला करेगा

2022-09-30 17:09:15

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 30 सितंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन और पाकिस्तान अच्छे पड़ोसी हैं। चाहे पाकिस्तान प्राकृतिक आपदा का मुकाबला करे, या वित्तीय मुश्किल को दूर करे, चीन हमेशा पूरी सहायता देता है।

माओ निंग ने कहा कि पाकिस्तान में बाढ़ आने के बाद चीन ने शीघ्र ही मदद दी। चीन सरकार ने पाकिस्तान को 40 करोड़ युआन की मानवीय सहायता देने का निर्णय लिया। तंबू और सब्जियां आदि राहत सामग्री बहुत कम समय में पाकिस्तान पहुंचाई गईं।

माओ निंग ने कहा कि सरकार के अलावा, चीन के सामाजिक संगठनों ने 12 करोड़ 50 लाख युआन का दान और राहत सामग्री इकट्ठा की। तथ्यों से साबित हुआ है कि चीन और पाकिस्तान साझे भाग्य वाले समुदाय हैं। चीन-पाकिस्तान मित्रता की मजबूत जीवन शक्ति है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम