शी चिनफिंग आदि नेताओं ने शहीद दिवस पर जन नायकों के सम्मान में पुष्प अर्पित किए

2022-09-30 10:48:11

 

30 सितंबर को चीन का शहीद स्मृति दिवस है। उसी दिन सुबह राजधानी पेइचिंग स्थित थ्येनआनमन चौक पर जन नायकों के सम्मान में फूल अर्पित करने की रस्म आयोजित हुई। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग सहित कई नेताओं और विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों ने रस्म में भाग लिया और देश के नाम पर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि अगस्त 2014 में, चीन ने कानूनी रूप से 30 सितंबर को शहीद स्मृति दिवस के रूप में स्थापित किया। इस दिन, देश शहीदों को याद करने की गतिविधि आयोजित करता है, देश के नाम पर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है, ताकि वीरों की भावना को राष्ट्रीय स्मृति में हमेशा के लिए अंकित किया जा सके। अप्रैल 2018 में, " चीन लोक गणराज्य शहीदों व वीरों का संरक्षण कानून" आधिकारिक तौर पर पारित किया गया।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम