यमन मुद्दे पर जीसीसी देशों द्वारा पेश की गई पहल और प्रस्ताव का समर्थन करता है चीन

2022-09-27 18:55:43

 

चीन यमन मुद्दे पर खाड़ी सहयोग समिति(जीसीसी) के देशों की वैध चिंताओं को बड़ा महत्व देता है और अपनी सुरक्षा  के लिए खाड़ी सहयोग समिति के देशों के प्रयासों का समर्थन करता है। इसके साथ ही चीन यमन मुद्दे को हल करने पर खाड़ी सहयोग समिति के देशों की पहल और प्रस्ताव का भी समर्थन करता है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 27 सितंबर को यह बात कही।

   रिपोर्ट के अनुसार यमन में संघर्ष को लेकर विभिन्न पक्षों के बीच एक अस्थायी युद्धविराम समझौता 2 अक्टूबर को समाप्त होने वाला है। हाल ही में खाड़ी सहयोग समिति के विदेश मंत्रियों की बैठक ने यमन मुद्दे को राजनीतिक माध्यमों और संयुक्त राष्ट्र शांति-प्रचार कार्यों के जरिए हल करने के लिए अपना समर्थन दोहराया।

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन खाड़ी सहयोग समिति के देशों में नागरिकों और नागरिक सुविधाओं पर किसी भी हमले का विरोध करता है, और अस्थायी युद्धविराम समझौते के उल्लंघन का विरोध करता है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम