चीन ने थाईवान सवाल पर सोलोमन के प्रधानमंत्री के बयान की प्रशंसा की

2022-09-26 19:21:44

यूएन महासभा में थाईवान जलडमरूमध्य और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रीय परिस्थिति के बारे में सोलोमन के प्रधानमंत्री मनास्सेह सोगावारे के न्यायोचित बयान के प्रति चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 26 सितंबर को हुई नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि चीन इसकी बड़ी प्रशंसा करता है ।

 

रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री सोगावारे ने यूएन महासभा की आम बहस में कहा कि चीन और सोलोमन के संबंध  सामान्य होने के बाद कुछ मीडिया ने इस पर निराधार आरोप लगाया । कुछ देश थाईवान डलडमरूमध्य और आसपास के क्षेत्र के तनाव को निरंतर उकसा रहे हैं और किसी भी तरह के गलत अनुमान से अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा को खतरा पैदा होगा और वैश्विक व्यापार में संकट आएगा ।

 

प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री सोगावारे ने चीन-सोलोमन संबंधों पर निराधार आरोप के बारे में जवाबी हमला किया है और थाईवान जलडमरूमध्य व आसपास के क्षेत्र की स्थिति पर न्यायोचित आवाज बुलंद की है।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम