ब्रिक्स देश आपदा की रोकथाम में सहयोग करेंगे

2022-09-25 16:40:55

आपदा प्रबंधन में ब्रिक्स देशों का तीसरा मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 23 सितंबर को वीडियो के माध्यम से आयोजित हुआ। आपदा के मुकाबले में सात क्षेत्रों में सहमति कायम हुई।

बताया जाता है कि वर्तमान सम्मेलन का विषय आपदा की रोकथाम क्षमता को आधुनिक बनाने से ब्रिक्स देशों का उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाना था। चीन ने सम्मेलन का आयोजन किया, वहीं दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, रूस और भारत के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों ने ऑनलाइन सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन में पेइचिंग घोषणा पत्र जारी किया गया।

सभी पक्षों का समान विचार है कि आपदा की रोकथाम में राष्ट्रीय व्यवस्था को सुधार कर आपदा की रोकथाम की क्षमता उन्नत की जाएगी। रणनीतिक सहयोग बढ़ाने के लिए आपदा की रोकथाम में नीतिगत आदान-प्रदान मजबूत किया जाएगा। आपदा प्रबंधन विभागों के बीच आवाजाही बढ़ाई जाएगी। आपदा की निगरानी और पूर्व चेतावनी आदि मुख्य क्षेत्रों में सहयोग मजबूत किया जाएगा। चीनी भूकंप आपातकालीन खोज और बचाव केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का समर्थन किया जाएगा। वैश्विक आपदा प्रबंधन में और सक्रिय भूमिका निभाने में सहयोग किया जाएगा। आपदा प्रबंधन में अन्य देशों और संबंधित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ आदान-प्रदान बढ़ाया जाएगा।

चीनी आपातकालीन प्रबंधन मंत्री वांग श्यांगशी ने कहा कि चीन ब्रिक्स देशों के साथ आपदा की रोकथाम क्षमता उन्नत करने, गंभीर आपदा की चुनौतियों का मुकाबला करने और आपातकालीन तकनीक का विकास बढ़ाने को तैयार है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम