7वें चीन-एशिया-यूरोप एक्सपो में व्यापक उपलब्धियां मिलीं

2022-09-23 15:04:22

चार दिनों तक चलने वाला 7वां चीन-एशिया-यूरोप एक्सपो 22 सितंबर को समाप्त हुआ, जिसे विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक उपलब्धियां हासिल हुईं।

बताया जाता है कि कजाखस्तान, दक्षिण कोरिया आदि देशों और चीन के 864 उद्यमों ने इस एक्सपो में भाग लिया। ऑनलाइन माध्यम से एशिया, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका के 32 देशों व क्षेत्रों के 3,597 उपक्रमों ने हिस्सा लिया। करीब 7,000 देसी-विदेशी खरीदार ऑनलाइन-ऑफलाइन व्यापारिक कार्यक्रमों में आकर्षित हुए, जो पिछले एक्सपो से 54 प्रतिशत अधिक है।

वर्तमान एक्सपो के दौरान पहली बार थ्येनशान मंच का आयोजन हुआ। साथ ही, रेशम मार्ग आर्थिक कॉरिडोर के मुख्य क्षेत्रों का विकास शिखर सम्मेलन, आरसीईपी और नई भूमि-समुद्र मार्ग मंच, बेल्ड एंड रोड स्वास्थ्य मंच और वैज्ञानिक सहयोग मंच आदि कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ।

इस एक्सपो के दौरान 5 प्रदर्शनियां और 3 ऑनलाइन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। इसमें देसी-विदेशी व्यापारियों को बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों के संगीत और साहित्यिक कार्य दिखाए गए। चीन और एशियाई व यूरोपीय देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और बढ़ा है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम