ग्रामीण क्षेत्रों को ज्यादा समृद्ध, खुशहाल व सुन्दर बनाएं : शी चिनफिंग

2022-09-22 18:22:08

पांचवें चीनी किसान फसल उत्सव के मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी की ओर से पूरे देश के व्यापक किसानों और संबंधित लोगों को इस दिवस की शुभकामनाएं दीं।

शी चिनफिंग ने कहा कि इस वर्ष हमने कई प्राकृतिक आपदाओं और कोविड-19 महामारी के कुप्रभाव को दूर कर ग्रीष्मकालीन अनाज और धान का अधिक उत्पादन किया है। अनाज उत्पादन में फिर एक बार फसल होने की उम्मीद है।

शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की विभिन्न स्तरीय कमेटियों और स्थानीय सरकारों को गहन रूप से केंद्रीय कमेटी की नीति को लागू करना चाहिये, अनाज की सुरक्षा व गारंटी को मजबूत करना चाहिये, गरीबी उन्मूलन कार्य में प्राप्त उपलब्धियों को मजबूत करना चाहिये, ग्रामीण पुनरुत्थान को बढ़ावा देना चाहिये, और ग्रामीण क्षेत्रों को ज्यादा समृद्ध, खुशहाल व सुन्दर बनाना चाहिये।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम