शिनच्यांग के मानवाधिकारों पर यूएन मानवाधिकार कार्यालय की रिपोर्ट अवैध और अमान्य है : चीनी विदेश मंत्रालय

2022-09-22 20:01:28

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने 22 सितंबर को एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शिनच्यांग के मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की तथाकथित मानवाधिकार आकलन रिपोर्ट अमेरिका द्वारा रची गयी है, जो पूरी तरह से अवैध और अमान्य है। यह रिपोर्ट झूठी सूचनाओं का जखीरा है और शिनच्यांग का उपयोग कर चीन को नियंत्रित करने की अमेरिका समेत पश्चिम देशों का एक राजनीतिक हथकंडा है।

 

चाओ लिच्येन ने यह भी कहा कि हाल के वर्षों में मुस्लिम देशों सहित लगभग 100 देशों ने सार्वजनिक रूप से मानवाधिकार परिषद और अन्य अवसरों पर शिनच्यांग से संबंधित मुद्दों पर चीन की वैध स्थिति का समर्थन किया है और शिनच्यांग मुद्दे पर चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप का विरोध किया है।

 

चाओ ने आगे कहा कि अमेरिका को अपने देश में मौजूद नसलीय भेदभाव का सही ढंग से निपटारा करना चाहिए।

रेडियो प्रोग्राम