चीन ने 58 देशों और क्षेत्रों के साथ डिग्री और डिग्री की पारस्परिक मान्यता के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं : चीनी शिक्षा मंत्रालय

2022-09-20 18:42:59

चीनी शिक्षा मंत्रालय ने 20 सितंबर को राजधानी पेइचिंग में एक न्यूज़ ब्रीफिंग आयोजित कर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद से शिक्षा में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और आदान-प्रदान के बारे में जानकारी दी। 

चीनी शिक्षा मंत्रालय के संबंधित प्रभारी अधिकारी ने बताया कि पिछले दस वर्षों में, चीन ने शिक्षा के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और खुलेपन को गहरा किया है। चीन ने 181 देशों के साथ शैक्षिक सहयोग और आदान-प्रदान किया है, जिन्होंने चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए हैं। 

उन्होंने यह भी कहा कि 159 देशों और क्षेत्रों के सहयोग से चीन ने कन्फ्यूशियस संस्थान (कन्फ्यूशियस कक्षा) स्थापित किए हैं, और 58 देशों के साथ शैक्षणिक डिग्री और डिग्री की पारस्परिक मान्यता के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। "बेल्ट एंड रोड" शिक्षा पहल का कार्यान्वयन करने से चीन ने संबंधित देशों के साथ शैक्षिक आदान-प्रदान किया और विदेशों में चीनी स्कूलों का निर्माण भी शुरू किया।

रेडियो प्रोग्राम