चीन में खुलेपन का द्वार और बड़ा होगा

2022-09-20 18:43:42

भविष्य में चीन में खुलेपन का द्वार बंद नहीं होगा, जबकि और बड़ा होगा। 20 सितंबर को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

हाल में चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी रिपोर्ट से जाहिर है कि आंकड़े बताते हैं कि 2013 से 2021 के बीच चीन के औसत घरेलू उत्पादन मूल्य में 6.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो विश्व के औसत विकास स्तर से ऊँचा रहा। वांग वनपिन ने कहा कि यह पूर्ण रूप से साबित हुआ है कि चीन विश्व आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने का स्थिरक और ऊर्जा स्रोत है।

वांग ने कहा कि भविष्य में चीन में खुलेपन का द्वार और बड़ा खुलेगा। चीन विश्व के सभी देशों के साथ आपसी लाभ और साझी जीत की भावना से विभिन्न क्षेत्रों के यथार्थ सहयोग का विस्तार करेगा, ताकि विश्व भी चीन के विकास मौके को साझा कर सके।

रेडियो प्रोग्राम