विदेशों में अमेरिका की सैन्य हस्तक्षेप कार्रवाइयां बहुत ज्यादा हैं

2022-09-20 18:46:51

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 20 सितंबर को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रश्नोत्तर में कहा कि चीन ने ध्यान दिया है कि अमेरिका ने विदेशों में बहुत ज्यादा सैन्य हस्तक्षेप की कार्रवाइयां की हैं।

हाल में अमेरिकी स्वतंत्र जांच पत्रकार बेनचेमिन नोर्तन ने अमेरिकी कांग्रेस के अध्ययन सेवा विभाग के आंकड़ों का हवाले देते हुए बताया कि साल 1798 से 2022 के बीच अमेरिका ने विदेशों में कुल 469 सैन्य हस्तक्षेप कार्रवाइयां की हैं, जो शीत युद्ध की समाप्ति से पहले के 190 से अधिक वर्षों में हुई सैन्य हस्तक्षेप कार्रवाइयों की कुल संख्या से भी ज्यादा है। अमेरिका की सैन्य हस्तक्षेप कार्रवाइयां विश्व के अधिकांश देशों में हुई थीं, जिनमें करीब सभी लातिन अमेरिकी देश और अधिकांश अफ्रीकी देश शामिल हैं।

वांग वनपिन ने कहा कि अमेरिका को सिर्फ जबान पर तथाकथित नियमों या व्यवस्थाओं की चर्चा नहीं करनी चाहिए, बल्कि यथार्थ कार्रवाइयों से दूसरे देशों की शांति और स्थिरता को नहीं बर्बाद करना चाहिए और मनमाने ढंग से दूसरे देशों के अंदरूनी मामलों में दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए।

रेडियो प्रोग्राम