चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 147 नये मामले सामने आये

2022-09-19 10:16:16

चीनी स्वास्थ्य और चिकित्सा आयोग ने सोमवार की सुबह बताया कि 18 सितंबर को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 147 नये मामले सामने आये ,जिनमें 92 स्थानीय मामले शामिल हैं ।सछ्वान प्रांत ,क्वेइचो प्रांत और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में अलग-अलग तौर पर 48 ,12 और 12 नये मामले उभरे ,जो मुख्य भूमि में सर्वाधिक हैं ।

रविवार की आधी रात तक चीन की मुख्य भूमि में कुल 3,646 पुष्ट मामले बने हुए हैं और 1,80,297 लोग चिकित्सा निगरानी में बने हुए हैं ।

 रविवार को चीन के मुख्य भूमि में 843 बिना लक्षणों के संक्रमित सामने आये ,जिन में क्वेइचो में 352 ,तिब्बत में 187 और सछ्वान में 47 मामले शामिल हैं ।

उधर इस महामारी के दौरान हांगकांग ,मकाओ और थाईवान से कुल 6378066 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली ,जिनमें हांगकांग के 406835 मामले शामिल हैं ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम