चीन में शरद ऋतु में 1 लाख वर्ग किमी. अनाज की कटाई की गई

2022-09-19 10:52:09

चीनी कृषि और ग्रामीण मामला मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक पूरे देश में शरद ऋतु में 1 लाख 13 हजार से अधिक वर्ग किलोमीटर अनाज की कटाई की जा चुकी है, जो सभी अनाज का 13.3 प्रतिशत है। फसल सुनिश्चित करने में कृषि बीमा की भूमिका नजर आई।

बताया जाता है कि अब चीन की कृषि बीमा सब्सिडी प्राकृतिक रबर और तेल संबंधी फसलों समेत 16 उत्पादों और 60 से अधिक स्थानीय विशेषता वाले कृषि उत्पादों को कवर करती हैं। खेतों के व्यापक सर्वेक्षण में ड्रोन आदि तकनीकों का उपयोग सामान्य हो गया है, जिससे समय की काफी बचत होती है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम