चीन : पहले 8 महीनों में 8.93 खरब चीनी युआन की विदेशी पूंजी आकर्षित की

2022-09-19 18:12:47

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि इस साल जनवरी से अगस्त तक चीन ने कुल 8.93 खरब चीनी युआन (लगभग 1.38 खरब यूएस डॉलर) की विदेशी पूंजी का प्रयोग किया, जो पिछले साल की तुलना में 20.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।


सेवा उद्योग में विदेशी पूंजी का प्रयोग 6.62 खरब चीनी युआन तक जा पहुंचा, जिसकी वृद्धि दर 8.7 प्रतिशत है, जबकि उच्च तकनीक उद्योग में विदेशी पूंजी के वास्तविक प्रयोग में 33.6 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।


चीन के प्रति दक्षिण कोरिया, जर्मनी, जापान और ब्रिटेन के वास्तविक निवेश में अलग-अलग तौर पर 58.9 प्रतिशत, 30.3 प्रतिशत, 26.8 प्रतिशत और 17.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

रेडियो प्रोग्राम