वांग यी ने शी चिनफिंग की यात्रा के परिणामों पर बात की

2022-09-17 16:11:01

 

14 से 16 सितंबर तक चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने समरकंद में आयोजित शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22 वीं बैठक में भाग लिया, और कजाकस्तान और उज्बेकिस्तान की राजकीय यात्रा भी की। यात्रा के अंत में चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने संवाददाताओं को यात्रा के बारे में जानकारी दी।

वांग यी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के फैलने के बाद से राष्ट्रपति शी चिनफिंग की यह पहली यात्रा है, और यह एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घड़ी पर एक महत्वपूर्ण यात्रा है। अंतर्राष्ट्रीय जनमत मानता है कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कोविड-19 महामारी के फैलने के बाद अपनी पहली यात्रा के लिए मध्य एशिया को चुना, जिसका बहुत बड़ा रणनीतिक महत्व है। वह एससीओ के "दोस्तों के चक्र" से चीन के खिलाफ अमेरिका की "घेराबंदी" को तोड़ने के लिए एक रणनीतिक कदम है, जिसने पूरी तरह से राष्ट्रपति शी चिनफिंग के मजबूत आत्मविश्वास और असाधारण प्रभाव, चीन के अंतर्राष्ट्रीय स्थान और बढ़ते प्रभाव को प्रदर्शित किया है।  

वांग यी ने कहा कि यह यात्रा 48 घंटे तक चली और शी चिनफिंग ने लगभग 30 गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें बहुपक्षीय और द्विपक्षीय एजेंडा, सुरक्षा और विकास के मुद्दे शामिल हैं। हालांकि समय कम था, लेकिन परिणाम फलदायी थे, जिसने एससीओ के विस्तार को दृढ़ता से बढ़ावा दिया। संबंधित देशों और चीन के संबंधों को एक नए स्तर पर पहुंचाया गया। अशांत अंतरराष्ट्रीय स्थिति और जोखिमों व चुनौतियों के माहौल में शी चिनफिंग की मध्य एशिया यात्रा यूरेशियन महाद्वीप से गुजरने वाले सिल्क रोड में और अधिक जीवन शक्ति जोड़ेगी और चौराहे पर खड़ी अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थिति में और अधिक स्थिरता लाएगी।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम