चीन ने "जोंगशिंग 1 ई" उपग्रह को लॉंच किया

2022-09-14 10:17:01

13 सितंबर की रात को 9 बजकर 18 मिनट पर चीन ने दक्षिण हाईनान प्रांत के वनछांग स्पेस लॉन्च साइट पर एक संशोधित लांग मार्च-7 रॉकेट का उपयोग करके "जोंगशिंग 1 ई" उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉंच किया। उपग्रह ने पूर्व निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया। प्रक्षेपण मिशन पूरी तरह सफल रहा। "जोंगशिंग 1 ई" उपग्रह का उपयोग मुख्य रूप से उपयोगकर्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली आवाज, डेटा, रेडियो और टेलीविजन प्रसारण सेवाएं प्रदान करना है। 

यह मिशन लांग मार्च वाहन रॉकेट श्रृंखला की 437वीं उड़ान है।

रेडियो प्रोग्राम