सीएफआईआईटी के सफल आयोजन से चीन का खुलेपन और सहयोग का विस्तार करने का सकारात्मक रवैया जाहिर

2022-09-14 17:47:20

 

हाल ही में 22वां चीन अंतरराष्ट्रीय निवेश और व्यापार मेला(सीएफआईआईटी) सफलतापूर्वक आयोजित हुआ, जिसमें कई महत्वपूर्ण परिणाम प्राप्त हुए। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 14 सितंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सीएफआईआईटी के सफल आयोजन से एक बार फिर चीन का खुलेपन और सहयोग का विस्तार करने का सकारात्मक रवैया जाहिर हुआ।

माओ निंग ने कहा कि वर्तमान सीआईएफआईटी की थीम है "वैश्विक विकास: डिजिटल अवसरों को साझा करें और हरित भविष्य में निवेश करें"। 90 से अधिक देशों और क्षेत्रों के 800 से अधिक व्यापारिक, औद्योगिक और वाणिज्यिक समूहों, 4,000 से अधिक उद्यमों और लगभग 60 हजार व्यापारियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से भाग लिया। इस दौरान 480 से अधिक परियोजनाओं पर सहयोग समझौते संपन्न हुए, कुल निवेश राशि 3.42 अरब युआन तक पहुंची।

माओ निंग ने कहा कि वर्तमान सीआईएफआईटी की हाइलाइट्स "बेल्ट एंड रोड" आर्थिक और व्यापारिक सहयोग हैं। सभी पक्षों ने "बेल्ट एंड रोड" अंतर्राष्ट्रीय सहयोग सहित मुद्दों पर 60 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए। सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने माना कि "बेल्ट एंड रोड" पहल के पेश किये जाने के नौ साल में चीन और संबंधित देशों के बीच व्यापार सुचारू ढंग से बढ़ा और नए स्तर पर पहुंच गया है। निवेश सहयोग में नई प्रगति हासिल हुई। चीनी सीमा शुल्क प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार इस साल जनवरी से अगस्त तक "बेल्ट एंड रोड" से जुड़े देशों को चीन का कुल आयात और निर्यात 87.7 खरब युआन तक पहुंचा, जो पिछले साल की समान अवधि से 20.2 प्रतिशत ज्यादा है।

माओ निंग ने कहा कि इससे पता चलता है कि 'बेल्ट एंड रोड' के उच्च गुणवत्ता वाले सहनिर्माण ने न केवल देशों के बुनियादी ढांचे और अंतरसंवाद के स्तर को बढ़ाया, बल्कि वैश्विक व्यापार और निवेश को बढ़ाने के लिए एक नया मंच भी तैयार किया। चीन अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को बढ़ावा देना जारी रखेगा, साथ ही वैश्विक विकास व समृद्धि को बढ़ावा देगा, और बाहरी दुनिया के लिए चीन का दरवाजा और खुलेगा।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम