चीनी राष्ट्रपति ने नूर सुल्तान पहुंचकर कजाखस्तान की यात्रा शुरू की
2022-09-14 17:25:06
14 सितंबर को दोपहर बाद, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का विशेष विमान कजाखस्तान की राजधानी नूर सुल्तान के नजरबायेव हवाई अड्डे पर पहुंचा। इस तरह उनकी कजाखस्तान की राजकीय यात्रा शुरू हुई।
कज़ाखस्तान के राष्ट्रपति कसीम-जोमार्ट तोकायेव राष्ट्रपति शी चिनफिंग के स्वागत में हवाई अड्डे पहुंचे। कज़ाखस्तान शी चिनफिंग की मौजूदा यात्रा का पहला पड़ाव है।
(श्याओ थांग)