सछ्वान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में यातायात और संचार व्यवस्था धीरे-धीरे बहाल

2022-09-12 16:58:19

दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत की लूतिंग काउंटी से मिली खबर के अनुसार, कई दिनों के बचाव और राहत के बाद वर्तमान में भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में यातायात और संचार व्यवस्था धीरे-धीरे बहाल हो गयी है और लोगों के जीवन को मूल रूप से गारंटी मिली है।


लूतिंग काउंटी के मोशी कस्बे से 10 किलोमीटर दूर स्थित पाईयांगफिंग गांव भूकंप से प्रभावित हुआ और गांव में सड़क पूरी तरह बंद हो गयी, राहतकर्मियों ने 6 दिनों की मुश्किल चुनौती के बाद 10 सितंबर की शाम को 7 बजे इस गांव तक सामग्री के परिवहन और लोगों के स्थानांतरण के लिए जीवन चैनल खोला, 11 सितंबर को सुबह गांववासियों को सामग्री मिली।

10 सितंबर तक, चीन की केंद्र सरकार और सछ्वान प्रांतीय वित्त विभाग ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मार्गों को पूरी तरह खोलने के लिए 9.5 करोड़ युआन की पूंजी लगाई, इसके साथ ही 30 करोड़ युआन की राहत राशि प्रदान की गई, 1.1 लाख राहत सामग्री भेजी गयी और 125 अस्थाई बस्तियां स्थापित की गईं, सामूहिक तौर पर 17 हज़ार लोगों का बंदोबस्त किया गया।   


इस बार भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में राहत कार्य के लिए 10 हज़ार लोगों को भेजा गया, कुल 650 से अधिक फंसे लोगों को खोजा और बचाया गया है, और इसके साथ ही 60 हज़ार से ज्यादा लोगों को स्थानांतरित किया गया। सछ्वान प्रांत में हुआशी अस्पताल और प्रांतीय अस्पताल ने सबसे श्रेष्ठ चिकित्सकों को भेजकर डॉक्टर और रोगी के बीच आमने-सामने बचाव योजना बनायी। जितना हो सके लोगों की जान बचाने की कोशिश करें और जितना हो सके उन्हें विकलांग होने से बचाएं।  

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम