22वां चीनी अंतरराष्ट्रीय निवेश व्यापार मेला आयोजित

2022-09-09 13:18:55

22वां चीनी अंतरराष्ट्रीय निवेश व्यापार मेला (सीआईएफआईटी) 8 सितंबर को दक्षिण चीन के फ़ूच्येन प्रांत के श्यामन शहर में उद्घाटित हुआ, जिसकी थीम "वैश्विक विकास: डिजिटल अवसरों को साझा करना और हरित भविष्य में निवेश करना" है।

चीनी वाणिज्य मंत्री की सहायक क्वो थिंगथिंग ने उद्घाटन समारोह में कहा कि मौजूदा सीआईएफआईटी पूरी तरह से अन्य देशों के साथ तकनीकी क्रांति और औद्योगिक परिवर्तन के नए अवसरों को साझा करने और हरित विकास के लिए नया भविष्य बनाने की चीन की ईमानदार इच्छा को दर्शाता है। चीन उच्च गुणवत्ता वाले "अंदर लाने" और उच्च स्तरीय "बाहर जाने" के माध्यम से दुनिया भर में सभी देशों के साथ आर्थिक व्यापारिक सहयोग को मजबूत करेगा और विभिन्न देशों के उद्यमों के विकास के लिए और ज्यादा स्थान विस्तार करेगा।

बताया गया है कि सीआईएफआईटी के दौरान "2022 चीनी विदेशी निवेश सांख्यिकीय विज्ञप्ति", "2022 चीनी विदेशी निवेश रिपोर्ट", "चीन विदेशी निवेश दिशानिर्देश (2022 संस्करण)" और "चीनी वित्त पोषित उद्यमों की देश विकास रिपोर्ट" आदि आधिकारिक जानकारी भी जारी की जाएगी।

बता दें कि चीनी अंतरराष्ट्रीय निवेश व्यापार मेले का आयोजन चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा किया जाता है। मौजूदा मेले में 66 देशों और क्षेत्रों से आए व्यापारी, चीन में स्थित विभिन्न देशों के राजनयिक दूत, सरकारी प्रतिनिधि, निवेश संवर्धन संस्थाएं और विश्व शीर्ष 500 उद्यम प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं।

(श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम