फूच्येन प्रांत के कायापलट में चीनी राष्ट्रपति ने किस तरह दिया योगदान

2022-09-07 11:44:33

फ़ूच्येन प्रांत चीन के खुलेपन का अग्रिम मोर्चा है। जून 1985 से शी चिनफिंग ने इस प्रांत में साढ़े 17 साल तक काम किया है। यहां उन्होंने जन जीवन में सुधार, राष्ट्रीय स्वामित्व उद्यमों में परिवर्तन, और खुलेपन आदि क्षेत्रों में कई नवीन सुधारों का नेतृत्व किया। उनके द्वारा बनाई गई "डिजिटल फ़ूच्येन" योजना से यह प्रांत देश भर में अग्रिम पंक्ति में शामिल हुआ।

गौरतलब है कि अक्तूबर 2002 के दौरान फूच्येन प्रांत की राजधानी फूचो वासी लिन ने एक बार अपने घर में वेबसाइट पर सीवर बंद होने की सूचना दी, इसके बाद समाज सेवा कर्मी इसकी मरम्मत के लिए आए।  

20 साल बाद आज, कहीं भी रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ चैट करने के लिए मोबाइल का उपयोग करना, विभिन्न तरह के बिलों का भुगतान करना, घरेलू उपकरणों को दूरस्थ रूप से नियंत्रित करना, बैंकिंग व्यवसाय संभालना आदि चीनी परिवारों में एक आम बात है। लेकिन इस सदी की शुरुआत में ऐसा सोचना भी संभव नहीं था।


पहली अक्तूबर 2000 को, फ़ूच्येन प्रांत के गवर्नर के रूप में शी चिनफिंग को“डिजिटल फ़ूच्येन परियोजना प्रस्ताव” मिला, जो फ़ूचो विश्वविद्यालय के उप प्रधान वांग छिनमिन द्वारा प्रस्तुत किया गया था, उस समय वह अभी-अभी विदेश से आए थे। शी चिनफिंग एक सूचना विशेषज्ञ नहीं हैं, लेकिन उन्हें इस काम के महत्व की गहरी समझ है।

गत शताब्दी के 80 और 90 के दशकों में शी चिनफिंग ने फ़ूच्येन प्रांत के श्यामन शहर के लिए आर्थिक सूचना केंद्र का निर्माण किया, यातायात की असुविधा वाले मिनतोंग पहाड़ी क्षेत्र में प्रोग्राम-नियंत्रित टेलीफोन स्थापित किया।

सूचनाकरण की गहरी समझ और दूरदर्शिता के कारण ही शी चिनफिंग ने वांग छिनमिन के प्रस्ताव को बहुत महत्व दिया। इस प्रस्ताव में सुझाव पेश किया गया था कि फ़ूच्येन के सूचनाकरण निर्माण को किस तरह आगे बढ़ाया जाए। इसे प्राप्त करने के कुछ दिन बाद शी चिनफिंग ने वांग छिनमिन को जवाब दिया और कहा कि “डिजिटल फ़ूच्येन”के निर्माण का बहुत महत्व है, और प्रांतीय सरकार इसका पूरा समर्थन करती है। उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया कि प्रांतीय सरकार "डिजिटल फ़ूच्येन" के निर्माण के लिए एक नेतृत्व दल स्थापित कर सकती है, वह खुद इस दल के नेता होंगे। दो महीने बाद संबंधित नेतृत्व दल स्थापित किया गया और साथ ही साथ विशेषज्ञों और सलाहकारों से गठित समिति भी स्थापित की गई, जिसमें वांग छिनमिन समेत 30 से अधिक विशेषज्ञ शामिल थे।


"डिजिटल फ़ूच्येन" का शीर्ष-स्तरीय डिज़ाइन एक व्यवस्थित परियोजना है, जिसका उद्देश्य सरकारी सेवाओं, सामाजिक जीवन और ई-कॉमर्स को जीवंत बनाना है और सूचना साझाकरण को मूर्त रूप देना है। 16 जनवरी 2002 को, फ़ूच्येन प्रांतीय सरकारी सूचना नेटवर्क खोला गया। उस दिन दोपहर बाद शी चिनफिंग इसे देखने राजधानी फ़ूचो गए। इस दौरान उन्होंने कई बार नेटवर्क की गति के बारे में पूछा। उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि संबंधित कार्यों को नागरिकों की वास्तविक सेवा करने वाला होना चाहिए।

बीस वर्षों के विकास के बाद, फ़ूच्येन प्रांत ने देश में कई प्रथम स्थान बनाए हैं। पहला, इसने सबसे पहले प्रांत, शहर और काउंटी तीन-स्तरीय सरकारी सूचना साझाकरण मंच का निर्माण किया। दूसरा, इसने सबसे पहले प्रांतीय चिकित्सा बीमा नेटवर्क और अस्पताल नेटवर्क को बखूबी अंजाम दिया। तीसरा, इसने सबसे पहले लोगों के व्यक्तिगत मामलों को उनके आईडी नंबर के जरिए संभालने का काम सफलता से किया।

आंकड़ों के मुताबिक, साल 2020 में फ़ूच्येन प्रांत की डिजिटल अर्थव्यवस्था का पैमाना 17.6 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ 20 खरब युआन से अधिक हो गया, जिसका पूरे प्रांत की जीडीपी में 45 प्रतिशत से अधिक का अनुपात है।  

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम