नाटक “साईहान लंबा गाना” की कहानी

2022-09-04 16:28:01

चीन का सबसे प्रभावशाली राष्ट्र स्तरीय सांस्कृतिक और कला कार्यक्रम 13वां चीनी कला उत्सव 1 से 15 सितंबर को पेइचिंग, थ्येनचिन और हपेई प्रांत में हो रहा है। नाटक “साईहान लंबा गाना” पुरस्कार की प्रतिस्पर्धा में शामिल है।

इस नाटक में चीन के हपेई प्रांत स्थित साईहानबा यांत्रिक वन फार्म में वनपालों की कहानी सुनाई जाती है। बहुत सारे युवा वनपालों ने रेगिस्तान में वनरोपण करने का प्रयास किया। 60 साल के प्रयास के बाद साईहानबा दुनिया में सबसे बड़ा वृक्षारोपण वन सागर बन गया है। इस साल साईहानबा यांत्रिक वन फार्म की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है।

साईहानबा में हर पेड़ और हर जंगल चीन में हरित विकास की सुंदरता जाहिर होते हैं।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम