ब्रिक्स देशों का खेल समारोह ऑनलाइन मंच पर

2022-09-02 15:13:31

तीन साल के स्थगन के बाद ब्रिक्स देशों का खेल समारोह फिर शुरू हुआ है ,पर इस साल प्रतियोगिताएं ऑनलाइन तरीके से आयोजित हो रही हैं ।इसका मतलब है कि खेल प्रेमी बिना टिकट के इस खेल समारोह की आधिकारिक वेबसाइट (www.2022bricsgames.com) पर सभी मैचों का मजा ले सकते हैं ।इसके अलावा इस वेबसाइट पर शौकिया खिलाड़ियों का प्रदर्शन क्षेत्र भी स्थापित किया गया है ।

चीनी खेल मंत्री काओ चीतान ने इस खेल समारोह के उद्घाटन के मौके पर एक वीडियो भाषण में ब्रिक्स देशों के खिलाड़ियों , प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों का स्वागत किया ।उन्होंने कहा कि खेल ब्रिक्स देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और लोगों के बीच संपर्क का एक अहम भाग है ।इधर कुछ ब्रिक्स देश निरंतर खेल-सहयोग बढ़ा रहे हैं ,जिसने खेल कार्य के विकास ,जन मित्रता की मजबूती और पारस्परिक समझ की गहराई में सकारात्मक भूमिका निभायी है । उन्होंने विश्वास जताया कि वर्ष 2022 ब्रिक्स खेल समारोह उच्च गुणवत्ता वाली साझेदारी के निर्माण और ब्रिक्स सहयोग की नयी यात्रा के लिए खेल की शक्ति प्रदान करेगा ।

इस गेम्स में ब्रेकिंग( रॉक डांस) ,शतरंज और वुशु(मार्शल आर्ट) तीन खेलों की स्पर्द्धाएं शामिल की गयी हैं ।शतरंज की दस दौर की प्रतियोगिताएं होंगी ,जो 1 से 3 सितंबर तक चलेगी ।शतरंज खिलाड़ी ऑनलाइन लाइव मुकाबला करेंगे ।हर दिन का पहला मैच पेइचिंग समयानुसार रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पाँच बजे) शुरू होगा ।ब्रेकिंग और वुशु खिलाड़ी अपने वीडियो अपलोड कर इस गेम्स में भाग लेते हैं ,जिनके फाइनल के परिणाम क्रमशः  21 सितंबर और 25 सितंबर को घोषित किये जाएंगे ।

ब्रिक्स के पाँच देशों के ब्रेकिंग और वुशु के शौकिया खिलाड़ी 20 सितंबर तक अपने प्रदर्शन का वीडियो क्लिप अपलोड कर सकते हैं ।अब तक आधिकारिक वेबसाइट पर सात सौ से अधिक व्यक्तिगत प्रदर्शन क्लिप अपलोड की गयी हैं । शौकिया खिलाड़ियों की भागीदारी की सुविधा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर प्रतियोगिता के लिए संगीत लाइब्रेरी भी उपलब्ध है ।

ब्रिक्स देशों का खेल समारोह ब्रिक्स देशों के खेल सहयोग तंत्र में एक आकर्षिक बिंदु माना जाता है। गौरतलब है कि पहले ब्रिक्स गेम्स जून 2017 में चीन के क्वांगचो में आयोजित हुए थे ।इस में बास्केटबाल ,वालीबाल और वुशु की प्रतियोगिताएं हुईं थी और ब्रिक्स देशों के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।जुलाई 2018 में दूसरे ब्रिक्स देशों का खेल समारोह दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में हुआ ।इस में फुटबाल और वालीबाल के मैच हुए।

उल्लेखनीय बात है कि ब्रिक्स देशों का खेल समारोह ब्रिक्स देशों द्वारा परंपरागत खेल संस्कृति का आदान-प्रदान करने और उनको लोकप्रिय बनाने का महत्वपूर्ण मंच भी है ।पिछले दो गेम्स के उद्घाटन समारोह में भारत के योग और चीन के वुशु का शानदार प्रदर्शन किया गया था ।इस बार गेम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर ब्रिक्स देशों के परंपरागत खेलों का प्रदर्शन क्षेत्र भी स्थापित किया गया है ।(वेइतुंग) 

 

रेडियो प्रोग्राम