चीन के पहले सौर अन्वेषण उपग्रह की उपलब्धि जारी

2022-08-31 09:57:16

चीन के पहले सौर अन्वेषण उपग्रह शीह उपग्रह की उपलब्धि 30 अगस्त को सार्वजनिक की गई। शीह उपग्रह का प्रक्षेपण 14 अक्तूबर, 2021 को हुआ था। कक्षा में परीक्षण और डिबगिंग के बाद शीह ने अंतरिक्ष में सूर्य के Hα बैंड वर्णक्रमीय स्कैनिंग इमेजिंग किया, कक्षा में सूर्य के Hα, SiⅠ और FeⅠ वर्णक्रमीय रेखाओं की सूक्ष्म संरचना प्राप्त की, जो सब दुनिया में पहली बार मिलते हैं।

शीह उपग्रह के प्रमुख वैज्ञानिक तिंग मिंगत ने कहा कि इन वर्णक्रमीय रेखाओं की सूक्ष्म संरचनाओं से वैज्ञानिक सौर गतिविधि की भौतिक प्रक्रिया पर अध्ययन कर सकेंगे।

अब शीह उपग्रह पूर्व निर्धारित मिशन के साथ वैज्ञानिक अवलोकन कर रहा है। इसने करीब 100 सौर विस्फोटों का पर्यवेक्षण किया। संबंधित अध्ययन जारी है। इसके साथ शीह द्वारा मिली वैज्ञानिक सूचकांक दुनिया के साथ साझा की जाती है। अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी आदि देशों के वैज्ञानिकों ने इन सूचकांकों का प्रयोग किया है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम