चीन ने 70 हजार से अधिक आरसीईपी उद्गम प्रमाण पत्र जारी किए

2022-08-30 10:46:49

इस साल पिछले सात महीनों में चीन के व्यापार संर्वद्धन विभागों ने कुल 27 लाख 15 हजार उद्गम प्रमाण पत्र जारी किए, जिसकी कुल रकम 2 खरब 33 अरब 31 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही, जो पिछले साल की समान अवधि से 23.7 प्रतिशत अधिक है। इससे जाहिर है कि चीन में विदेशी व्यापार के विकास का रुझान स्थिरता के साथ बेहतर हो रहा है।

उद्गम प्रमाण पत्र निर्यातक देश के विशिष्ट संस्था द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र है, जिसमें साबित हुआ है कि निर्यात सामान इस देश या क्षेत्र में उत्पन्न हुआ है। उद्गम प्रमाण पत्र जारी करने की स्थिति विदेशी व्यापार का बैरोमीटर है।

चीनी व्यापार संवर्धन संघ के प्रवक्ता सुन श्याओ ने कहा कि इस साल पहले सात महीनों में आरसीईपी से जुड़े उद्गम प्रमाण पत्रों की संख्या 70,200 रही, जिसकी कुल रकम राशि 3 अरब 43 करोड़ 20 लाख डॉलर रही।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम