अंतरराष्ट्रीय समुदाय को जिम्मेदार रवैया दिखाए अमेरिका

2022-08-30 19:27:19

हाल में चीन के सीजीटीएन थिंक टैंक के एक सर्वेक्षण से जाहिर है कि 80 प्रतिशत अफगान उत्तरदाताओं का मानना है कि अफगान युद्ध में अमेरिका की हार हुई है। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने कहा कि इस सर्वेक्षण से अफगान लोगों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा अफगान युद्ध के प्रति सच्चा विचार प्रतिबिंबित हुआ है। चाओ ने जोर दिया कि अमेरिका को अफगान नागरिकों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की अपील पर एक जिम्मेदार जवाब देना चाहिए। 

उधर, पाकिस्तान में आयी भीषण बाढ़ के बारे में चीनी प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने कहा कि चीनी वायु सेना ने 30 अगस्त को पाकिस्तान को 3 हजार टैंट और अन्य मानवीय राहत सामग्री पहुंचाने के लिए एक Y-20 परिवहन विमान भेजा है। चाओ ने कहा कि बाढ़ के बाद चीन ने तुरंत प्रतिक्रिया दी है और पाकिस्तान को तत्काल आवश्यक सहायता प्रदान की और पाकिस्तान के आपदा राहत कार्य का समर्थन किया। चीन को विश्वास है कि पाक सरकार और लोगों के संयुक्त प्रयास से आपदा क्षेत्र के लोग जरूर बाढ़ और आपदा को जल्द से जल्द दूर कर पाएंगे और मातृभूमि का पुनर्निर्माण करेंगे।

रेडियो प्रोग्राम