शिनच्यांग से जुड़ने वाला तीसरा एक्सप्रेसवे यातायात के लिये खुला

2022-08-30 17:31:02

30 अगस्त को चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के अधीन बेइंगोलेंग मंगोलियाई स्वायत्त स्टेट की रोछांग काउंटी में स्थित एटुनबुलक-रोछांग एक्सप्रेसवे को आधिकारिक तौर पर यातायात के लिए खोल दिया गया।

यह एक्सप्रेसवे शिनच्यांग व छिंगहाई की सीमा पर स्थित एटुनबुलक कस्बे से शुरू होकर रोछांग काउंटी तक जाता है। पूरे एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 294 किलोमीटर है। जो जी30 और जी7 के बाद शिनच्यांग में आने-जाने वाला तीसरा एक्सप्रेसवे बन गया है।

यातायात के लिये इस एक्सप्रेसवे के चालू होने के बाद एटुनबुलक कस्बे से रोछांग काउंटी का सफर 6 घंटे से घटकर 3 घंटे में पूरा हो जाएगा। यह न सिर्फ़ लोगों के यात्रा करने के लिये सुविधाजनक है, बल्कि स्थानीय विशिष्ट कृषि उत्पादों की बिक्री में तेजी लाने में भी मदद करता है, जिससे स्थानीय आर्थिक और सामाजिक विकास में जीवन शक्ति जुड़ती है।

एटुनबुलक-रोछांग एक्सप्रेसवे अल्टुन माउंटेन और लोप नूर के दो "नो-मैन्स एरिया" से गुजरता है। निर्माण लाइन के साथ संसाधन दुर्लभ हैं, प्राकृतिक वातावरण कठोर है, और यातायात बेहद असुविधाजनक है। निर्माताओं ने बेहद ऊंचाई, कड़ाके की ठंड, जटिल भौगोलिक परिस्थितियों जैसी मुश्किलों को दूर किया, और निर्धारित समय से 8 महीने पहले ही सभी काम पूरा कर लिया।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम