अमेरिका ने ब्रिटेन से हुआवेई को घेरने और दमन में भाग लेने के लिए मजबूर करने की मांग की

2022-08-29 18:45:13

हाल में रिपोर्ट है कि अमेरिका ने ब्रिटेन से हुआवेई को घेरने और दमन में भाग लेने के लिए मजबूर करने की मांग की। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 29 अगस्त को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तथ्य से फिर एक बार साबित हुआ है कि अमेरिका की कार्रवाई का मकसद चीनी उच्च तकनीक कंपनियों का दमन करने की साजिश है।

ब्रिटिश "टाइम्स" ने ब्रिटिश राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र के पूर्व प्रमुख और ब्रिटिश खुफिया अधिकारियों के हवाले से पुष्टि की कि ब्रिटिश सरकार ने 2019 में यह निर्धारित किया कि हुआवेई कंपनी ब्रिटिश सुरक्षा के लिए धमकी नहीं लाती है और हुआवेई के साथ सहयोग करना चाहती थी। लेकिन अमेरिका ने जानबूझकर ब्रिटिश सरकार से हुआवेई को घेरने और दमन में भाग लेने की मांग की। इसका खंडन करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने कहा कि तथाकथित राष्ट्रीय सुरक्षा और 5जी तकनीक जोखिम अमेरिका द्वारा अपनी साजिश को छिपाने का बहाना है। हुआवेई पर प्रतिबंध लगाने के ब्रिटिश सरकार के फैसले का परिणाम है ब्रिटेन को खुद ही भारी नुकसान उठाना पड़ा। ब्रिटिश नेटवर्क में सभी हुआवेई उपकरणों को हटाने के लिए कम से कम 2 अरब जीबीपी का खर्च आएगा। आखिरकार अमेरिका के स्वार्थ के लिए कौन भुगतान कर रहा हैपृथ्वी पर हर कोई जानता है।

प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका ने तकनीकी मुद्दों का राजनीतिकरण किया है, जो अलोकप्रिय है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अमेरिका के पाखंड और झूठे आख्यान के बारे में अधिक जागरूक होना चाहिए।

रेडियो प्रोग्राम