शिनच्यांग से संबंधित टिप्पणियों में हेरफेर करने के लिये अमेरिकी रिपोर्ट ने चीन की निंदा की

2022-08-29 18:55:23

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 29 अगस्त को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय के संबंधित संस्थाओं ने शिनच्यांग से संबंधित टिप्पणियों में हेरफेर करने के लिये चीन की निंदा की, जो चोर द्वारा चोर को पकड़ने के लिये चिल्लाने की कार्रवाई है। वर्तमान में शिनच्यांग में समाज सुरक्षित व स्थिर है। विकास अच्छी तरह से किया जा रहा है। जनता खुशहाल जीवन बिता रही हैं। ये सभी अमेरिका की शिनच्यांग से जुड़ी झूठी सूचना व प्रचार-प्रसार के प्रति सब से शक्तिशाली जवाब हैं।

चाओ लीच्येन ने कहा कि चीन हमेशा से दुष्प्रचार का शिकार रहा है। शिनच्यांग अमेरिका के लिए दुनिया भर में चीन से संबंधित दुष्प्रचार अभियान शुरू करने के लिए सबसे कठिन प्रभावित क्षेत्र भी है। लंबे समय में अमेरिका ने शिनच्यांग के माध्यम से चीन का विरोध करने की कुचेष्टा को साकार करने के लिये निरंतर "नरसंहार", "जबरन श्रम" और "मानवता के खिलाफ अपराध" आदि शताब्दी पुराने झूठों को फैलाने की बड़ी कोशिश की।

शिनच्यांग से संबंधित अमेरिका का झूठ कोई नयी बात नहीं है, और इसके साधन और रास्ते कई बार प्रकट और उजागर हुए हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम