जर्मन कंपनियां फिर एक बार 2022 अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेले में भाग लेंगी

2022-08-28 17:07:10

विश्व में सेवा व्यापार के क्षेत्र में सबसे बड़े पैमाने वाले व्यापक मेले के रूप में वर्ष 2022 अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला 31 अगस्त से 5 सितंबर तक पेइचिंग में आयोजित होगा। जर्मन विदेश व्यापार और निवेश विभाग (जीटीएआई) के नेतृत्व में जर्मन प्रतिनिधिमंडल एक बार फिर इसमें भाग लेगा। उन्हें आशा है कि खुलेपन, सहयोग, आपसी लाभ व समान जीत वाले इस महत्वपूर्ण मंच के माध्यम से उन्हें ज्यादा मित्रता व व्यापार के मौके हासिल होंगे।

चीन में स्थित जीटीएआई के पेइचिंग कार्यालय के प्रतिनिधि डेनिस विल्केन्सो ने संवाददाता से कहा कि इस बार जीटीएआई हैम्बर्ग, एनआरडब्ल्यू और थुरिंगिया की आर्थिक प्रोत्साहन एजेंसियों और दो जर्मन कंपनियां सेवा व्यापार मेले में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस बार के मेले की थीम के तले लोग विभिन्न दृष्टि से डिजिटल और हरित भविष्य की व्याख्या कर सकते हैं। न सिर्फ़ चीन के श्रेष्ठ उद्यम, बल्कि हमारे उद्यम भी विशेष बूथ स्थापित करके संबंधित प्रदर्शन करेंगे और परामर्श देंगे। साथ ही हम “जर्मनी में डिजिटल: भविष्य के शहर” नामक एक मंच की स्थापना करेंगे। ताकि एक निवेश गंतव्य के रूप में जर्मनी के आकर्षण को और उजागर किया जा सके।

डेनिस विल्केन्सो ने यह भी कहा है कि शहरों के लिए, एक "हरित भविष्य" नवीन जलवायु-अनुकूल गतिशीलता से अलग नहीं हो सकता। इसके साथ ही नए कार-शेयरिंग मॉडल, सेल्फ-ड्राइविंग इलेक्ट्रिक वाहन, ऊर्जा दक्षता, सर्कुलर इकोनॉमी, डिजिटलाइजेशन की बड़ी संभावना है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम