चीन का सैन्याभ्यास अपने देश की प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने की वैध व न्याय कार्रवाई ही है

2022-08-26 15:11:27

चीनी रक्षा मंत्रालय के न्यूज़ ब्यूरो के उप प्रधान व प्रवक्ता टैन खोफ़ेई ने 25 अगस्त को रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन का सैन्याभ्यास अपने देश की प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने की वैध व न्याय कार्रवाई ही है। अमेरिका को इस संकट के निर्माता के रूप में पूरी जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी।

अमेरिका, जापान आदि देशों के अधिकारियों ने हाल ही में कई बार आवाज़ निकालकर थाईवान द्वीप के आसपास चीन द्वारा आयोजित सैन्याभ्यास का निराधार आरोप लगाया। इसकी चर्चा में टैन खोफ़ेई ने कहा कि संबंधित देशों का कथन बिल्कुल गलत है, जिसमें सफेद को काला पुकारा गया। साथ ही, उन्होंने अपने दोष को दूसरे देश पर डालने की बड़ी कोशिश की। चीन ने कई बार इस का कड़ा विरोध किया है।

टैन खोफ़ेई के अनुसार चीनी जन मुक्ति सेना द्वारा हाल ही में चीन के थाईवान द्वीप के आसपास आयोजित सिलसिलेवार सैन्याभ्यास खुले, पारदर्शी, पेशेवर और उचित हैं, जो उकसाने वालों के प्रति एक चेतावनी प्रतिक्रिया है, और अपने देश की प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता की दृढ़ता से रक्षा करने के लिये एक वैध और न्याय कदम ही है। अमेरिका को इस संकट के निर्माता के रूप में पूरी जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। अमेरिका को एक चीन सिद्धांत का पालन करके फ़ौरन अपनी गलती को ठीक करना चाहिये।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम