सानच्यांगयुआन राष्ट्रीय पार्क में जल संरक्षण क्षमता में काफी वृद्धि हुई

2022-08-22 16:06:34

सानच्यांगयुआन राष्ट्रीय पार्क प्रबंधन ब्यूरो से प्राप्त खबर के अनुसार, नवीनतम निगरानी आंकड़ों से ज्ञात हुआ है कि सानच्यांगयुआन राष्ट्रीय पार्क में एक हज़ार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाली 167 झीलें हैं, जिनमें यांग्त्जी नदी स्रोत पार्क में 120, पीली नदी स्रोत पार्क में 36 और लानछांगच्यांग नदी स्रोत पार्क में 11 हैं। इनमें से अधिकांश झीलें मीठे पानी की झीलें और कम खारे पानी की झीलें हैं।

बता दें कि सानच्यांगयुआन क्षेत्र छिंगहाई प्रांत के दक्षिण में स्थित है, जो दुनिया की छत यानी कि छिंगहाई-तिब्बत पठार के भीतरी इलाके में है, जहां यांग्त्जी नदी, पीली नदी और लानछांगच्यांग नदी तीनों नदियों के उद्गम स्थल है। चीनी भाषा में सानच्यांग का मतलब तीन नदियां है और युआन का अर्थ स्रोत या उद्गम स्थल है।

सानच्यांगयुआन राष्ट्रीय पार्क में नदियों और झीलों की संख्या अधिक है, जल प्रणाली बहुत विकसित है। 13वीं पंचवर्षीय योजना (2016-2020) के दौरान छिंगहाई प्रांत ने यांग्त्ज़ी नदी आर्थिक बेल्ट और पीली नदी बेसिन में पारिस्थितिक संरक्षण, बहाली और प्रदूषण नियंत्रण के लिए 1.6 अरब युआन के राष्ट्रीय विशेष कोष का उपयोग कर सानच्यांगयुआन क्षेत्र में प्रमुख कस्बों, घुमंतू बस्तियों में जीवन प्रकार के प्रदूषण की रोकथाम, जल संरक्षण और रखरखाव आदि 48 परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया, जिनसे विभिन्न नदियों के पानी की गुणवत्ता स्थिर रूप से उत्कृष्ट स्तर पर बनी रही है, और तीन नदियों के स्रोत वाले क्षेत्रों में जल पारिस्थितिक बहाली ने प्रारंभिक परिणाम प्राप्त किए हैं।

वर्तमान में सानच्यांगयुआन राष्ट्रीय पार्क में बुनियादी तौर पर पारिस्थितिक निगरानी प्रणाली, पारिस्थितिक प्रबंधन व सुरक्षा प्रणाली, और संरक्षण व बहाली परियोजनाओं वाली नई सुरक्षा प्रणाली स्थापित हो गई है। पारिस्थितिक तंत्र को संरक्षित और बहाल किया गया है, जल संरक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, जंगली जानवरों और वनस्पतियों के निवास स्थानों को पूरी तरह से संरक्षित किया गया है, और पारिस्थितिक सुरक्षा बाधाओं की भूमिका अधिक प्रमुख हो गई है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम