शी चिनफिंग की कहानी : राजकीय उद्यम में सुधार

2022-08-20 16:13:57

वर्ष 1984 में शी चिनफिंग हपेई प्रांत की चंगतिंग काउंटी के सचिव थे। उस साल के वसंतोत्सव में शी चिनफिंग ने छुट्टी नहीं ली और सहकर्मियों के साथ किसान ल्यो योंगछंग के घर गए।

ल्यो योंगछंग मुर्गी पालन में बहुत अनुभवी था। वह पहले राजकीय चिकन फार्म का कर्मचारी था। वर्ष 1982 में ल्यो योंगछंग ने गृहनगर वापस लौटकर दो साथियों के साथ मुर्गी पालन शुरू किया। सिर्फ छह महीने में तीनों ने 8 हजार युआन कमाए। जब शी चिनफिंग ने चंगतिंग में पद संभाला था, तब ल्यो योंगछंग और दो साथियों की कुल शुद्ध आय 2 लाख 20 हजार युआन रही और इसके 43 किसान शेयरधारक थे। वहीं उस समय चंगतिंग में प्रति व्यक्ति वार्षिक आय 150 युआन से भी कम थी।

चंगतिंग काउंटी में एक राजकीय चिकन फार्म था, लेकिन घाटे में चल रहा था। इसलिए शी चिनफिंग ने ल्यो योंगछंग को राजकीय चिकन फार्म का अनुबंध करने के लिए प्रोत्साहन दिया। शी चिनफिंग की प्रेरणा से ल्यो योंगछंग ने 5 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

उस समय एक किसान राजकीय उद्यम के नेता बने, वह छोटी बात नहीं थी। सब लोग इसकी चर्चा करते थे। लेकिन शी चिनफिंग उद्यमों को अधिक परिचालन स्वायत्तता देना चाहते थे। यह साहस और जिम्मेदारी से भरा निर्णय था। ऐसे में किसान ल्यो योंगछंग राजकीय उद्यम के नेता बने।

शी चिनफिंग के समर्थन से उसी साल के अंत तक राजकीय चिकन फार्म को 60 हजार से अधिक युआन का लाभ मिला। कई सालों से घाटे में चलने वाला राजकीय उद्यम फिर से मुनाफा कमाने लगा।

जून 1984 में शी चिनफिंग ने काउंटी के आर्थिक कार्य सम्मेलन में सुधार का प्रस्ताव पेश किया। इससे चंगतिंग में बड़ा परिवर्तन हुआ। वर्ष 1985 में चंगतिंग का औद्योगिक उत्पादन मूल्य 24 करोड़ युआन रहा, जो वर्ष 1982 की तुलना में दोगुने से अधिक रहा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम