अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अमेरिका द्वारा टकराव फैलाने का विरोध करे

2022-08-19 17:34:12

हाल में दुनिया का ध्यान अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से हटने की वर्षगांठ पर केंद्रित हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया का विचार है कि अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान में आक्रमण करने का बुरा प्रभाव अभी भी जारी है।

इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 19 अगस्त को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अफगानिस्तान अमेरिका के मनमाने तौर पर सैन्य जोखिम में लग जाने की नीति के बुरे फल का साक्षी बना। अफगानिस्तान में आक्रमण के बाद 20 सालों में एक देश और एक पीढ़ी के लोगों का भविष्य बर्बाद हुआ। इससे 30 हजार से अधिक आम व्यक्तियों समेत 1 लाख 74 हजार लोगों की मौत हुई और करोड़ों लोग शरणार्थी बने।

वांग वनपिन ने कहा कि हालांकि अमेरिका अफगानिस्तान में विफल रहा, लेकिन वह फिर भी लोकतंत्र और मानवाधिकार के बहाने से अन्य देशों के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करता है और दुनिया में विभाजन व टकराव फैलाता है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इस बारे में सचेत रहना चाहिए।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम