शी चिनफिंग ने नये युग में उत्तर पूर्वी चीन के पुनरुत्थान में अधिक जिम्मेदारी उठाने पर जोर दिया

2022-08-18 17:18:03

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल में ल्याओनिंग प्रांत के निरीक्षण में नये युग में उत्तर पूर्वी चीन के पुनरुत्थान में अधिक जिम्मेदारी उठाने और ल्याओनिंग के विकास का नया अध्याय जोड़ने पर जोर दिया ।

उन्होंने कहा कि हमें स्थिरता के साथ आगे बढ़ने पर कायम रहकर कोविड महामारी की रोकथाम तथा आर्थिक व सामाजिक विकास और विकास तथा सुरक्षा का तालमेल बिठाकर सही और संपूर्ण ढंग से नये विकास की अवधारणा का पालन करना और गुणवत्ता विकास तथा समान समृद्धि बढ़ानी चाहिए । इसके साथ हमें शासन व्यवस्था और शासन क्षमता के आधुनिकीकरण में तेजी लानी चाहिए ।

 

ध्यान रहे कि 16 से 17 अगस्त शी चिनफिंग ने चिनचो और शेनयांग शहर में क्रांतिकारी स्मृति भवन ,नदी व झील की सुधार परियोजना ,उद्यम और नागरिक समुदाय जाकर निरीक्षण किया ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम