जनता को नीला आकाश देखने को मिला
वायु गुणवत्ता लोगों के सुखमय जीवन से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ी है ।चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा था कि हमें जनता को नीला आकाश और चमकते तारे लौटाने चाहिए ।पिछले दस साल में चीन ने नीले आकाश की सुरक्षा अभियान चलाया ,जिससे जनता को जीवन में अधिक सुख मिला है ।
राजधानी पेइचिंग के पूर्व में 180 किलोमीटर दूर हपेइ प्रांत का थांगशान शहर है । वहां उत्पादित इस्पात पूरे देश के इस्पात का आठवां हिस्सा है। उपग्रह से खींचीं गयी तस्वीरों से जाहिर है कि दस साल पहले थांगशान के चिन शी इस्पात कारखाने के ऊपर धूल और धुंध छायी थी ,लेकिन मार्च 2021 तक फोटो में कारखाने व सहायक संस्थापन साफ-साफ नजर आये ।इस कारखाने के प्रमुख यू लीफंग ने बताया कि वर्तमान में उद्यम के मुख्य प्रदूषित पदार्थों की मात्रा वर्ष 2012 का सिर्फ 20 प्रतिशत है ।
13वीं पंचवर्षीय योजना(2016—2020)में हपेइ प्रांत ने जो लौह व इस्पात की उत्पादन क्षमता घटायी ,वह पूरे देश का एक तिहाई भाग है ।इसके साथ हपेइ प्रांत के पीएम2.5 का औसत घन वर्ष 2013 के प्रति क्यूबिक मीटर में 108 माइक्रो ग्राम से घटकर वर्ष 2021 में प्रतिक्यूबिक मीटर में 38.8 प्रतिशत हो गयी ।
हपेइ प्रांत चीन में ऊर्जा ढांचे के समायोजन का एक लघु चित्र है ।इधर के दस सालों में चीन के नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता और बिजली उत्पादन दोनों विश्व के पहले स्थान पर रहे ।वर्तमान में प्रयुक्त हर तीन
किलोवाट घंटे में एक किलोवाट घंटा स्वच्छ बिजली ऊर्जा होती है ।(वेइतुंग)