चीनी अल्पसंख्यक जातीय लोगों के मानवाधिकार की स्थिति इतिहास में सबसे अच्छे दौर में

2022-08-17 16:49:33

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के प्रचार विभाग ने 17 अगस्त को “इस दशक में चीन” शीर्षक सिलसिलेवार न्यूज ब्रीफिंग आयोजित की। चीनी राजकीय जातीय मामला आयोग और पार्टी की केंद्रीय कमेटी के संयुक्त मोर्चा कार्य विभाग के संबंधित अधिकारियों ने नए युग में जातीय एकता और प्रगति कार्य में हासिल उपलब्धियों और कदमों पर प्रकाश डाला।

जातीय मामला आयोग के उप प्रमुख चाओ योंग ने कहा कि पार्टी की 18वीं कांग्रेस से चीन में जातीय एकता और प्रगति कार्य में ऐतिहासिक प्रगति हासिल हुई। अल्पसंख्यक जातीय लोगों के मानवाधिकार की स्थिति इतिहास में सबसे अच्छे दौर में है।

चाओ योंग ने कहा कि चीन 56 जातियों और 1 अरब 40 करोड़ से अधिक जनसंख्या वाला एकीकृत बहु-जातीय देश है। चीन जातीय समानता, जातीय एकता, जातीय क्षेत्रीय स्वशासन और समान समृद्धि व विकास की नीति लागू करता है। जातीय कार्य की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि चीन जातीय मामलों के निपटारे में चीनी विशेषता वाला रास्ता अपनाता है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम