तिब्बत:30 हजार से अधिक मोतियाबिंद रोगियों की रोशनी लौटी

2022-08-17 11:10:58

 

1993 के बाद से तिब्बत विकास कोष जन कल्याणकारी गतिविधियों के जरिए दूरस्थ और गरीब क्षेत्रों में रहने वाले मोतियाबिंद रोगियों के लिए मुफ्त मोतियाबिंद उपचार सर्जरी करवाता है।

तिब्बत विकास कोष से मिली खबर के अनुसार सभी पक्षों के समर्थन में पिछले 30 वर्षों में, 30 हजार से अधिक तिब्बती मोतियाबिंद रोगियों ने मुफ्त मोतियाबिंद सर्जरी प्राप्त की है।

बताया जाता है कि 2019 से तिब्बत विकास कोष ने "चैरिटी ब्राइट यात्रा" नामक मुफ़्त मोतियाबिंद सर्जरी परियोजना शुरू की। 2021 के अंत तक, परियोजना में लगभग 70 लाख युआन का निवेश किया गया और 1500 से अधिक लोगों को फिर से रोशनी देखने दिया गया। वर्तमान में, परियोजना अभी भी चल रही है।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम