संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों ने अमेरिका में नस्लीय भेदभाव की आलोचना की

2022-08-16 17:03:50

नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन पर संयुक्त राष्ट्र आयोग ने हाल में अमेरिका द्वारा “सभी तरीकों के नस्लीय भेदभाव खत्म करने पर अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन” का पालन करने की स्थिति की समीक्षा की। विशेषज्ञों ने क्रमशः अमेरिका में लंबे समय में मौजूद नस्लीय भेदभाव की आलोचना की।

इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 16 अगस्त को आयोजित नियमित संवाददाता में कहा कि अमेरिका “सभी तरीकों के नस्लीय भेदभाव मिटाने पर अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन” का सदस्य देश होने के नाते लंबे समय से अन्य देशों से जुड़ी झूठी अफवाहें फैलाने में सक्रिय है और इसे प्रभुत्व व राजनीतिक हेरफेर का उपकरण बनाता है। अमेरिका ने अपनी नस्लीय भेदभाव की समस्या को कभी सही ढंग से नहीं देखा। नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन पर संयुक्त राष्ट्र आयोग की समीक्षा ने फिर से अमेरिका सरकार को चेतावनी दी।

वांग वनपिन ने कहा कि नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन पर संयुक्त राष्ट्र आयोग सितंबर में समीक्षा की रिपोर्ट जारी करेगा। चीन इसके इंतजार में है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम