नीला आकाश और सफेद बादल देखते हुए चीनी लोग और सुखी बने

2022-08-15 17:10:15

चीन की राजधानी पेइचिंग से 180 किलोमीटर दूर स्थित थांगशान शहर हपेई प्रांत का सबसे बड़ा इस्पात शहर है। यहां उत्पादित इस्पात पूरे चीन का करीब आठवां हिस्सा है। 10 साल पहले थांगशान में प्रदूषण की समस्या बहुत गंभीर थी, चिनशी इस्पात कारखाने के ऊपर धूल छाई रहती थी। लेकिन मार्च 2021 में मिली उपग्रह तस्वीरों में कारखाना, कार्यशाला और सहायक सुविधाएं काफी साफ ढंग से दिखाई देती हैं।

प्रदूषण की समस्या दूर करने के लिए हपेई प्रांत ने वर्ष 2016 से 2020 तक इस्पात का उत्पादन कम किया। प्रांत में पीएम 2.5 का औसत घनत्व वर्ष 2013 में प्रति घन मीटर में 108 माइक्रोग्राम से कम होकर वर्ष 2021 में प्रति घन मीटर में 38.8 माइक्रोग्राम तक पहुंचा। औद्योगिक उत्सर्जन कम करने के साथ हपेई प्रांत ने ऊर्जा ढांचे में भी सुधार किया।

हपेई प्रांत की तरह पिछले दस सालों में पूरे चीन में पवन ऊर्जा और फोटोवोल्टिक विद्युत उत्पादन का तेज विकास हुआ। चीन में अक्षय ऊर्जा की स्थापित क्षमता और बिजली उत्पादन लगातार दुनिया के पहले स्थान पर रहा। नीला आकाश और सफेद बादल देखते हुए चीनी लोग और सुखमय जीवन महसूस करते हैं।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम