अंतर्राष्ट्रीय नागरिक समाज में वैश्विक विकास का संयुक्त कार्यान्वयन पहल विनिमय सम्मेलन आयोजित

2022-08-13 16:18:24

12 अगस्त को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के वैदेशिक संपर्क विभाग और गैर-सरकारी संगठनों के अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान के प्रचार के लिए चाइना एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नागरिक समाज में वैश्विक विकास का संयुक्त कार्यान्वयन पहल विनिमय सम्मेलन ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आयोजित हुआ। 

सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सम्मेलन को बधाई पत्र भेजा। टोगो गणराज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ल'यूनियन प्योर ला रिपब्लिक के अध्यक्ष और राष्ट्रपति फौरे एस्सोजिम्ना ग्नासिंगबे, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (शीया) के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री मुहम्मद शाहबाज शरीफ, डोमिनिका लेबर पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री स्केरिट ने सम्मेलन को बधाई दी।

इस सम्मेलन में लगभग 400 लोग उपस्थित हुए, जिनमें पूर्व आयरिश प्रधानमंत्री अहर्न, भूतपूर्व यूएन महासचिव बान कीमून और संबंधित देशों के राजनयिक दूतों, गैर-सरकारी संगठनों और थिंक टैंकों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

(सीपीसी) की केंद्रीय समिति के वैदेशिक संपर्क विभाग के प्रभारी लियू जियानछाओ ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तावित वैश्विक विकास पहल को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सकारात्मक प्रतिक्रिया और भागीदारी मिली है। अंतर्राष्ट्रीय नागरिक समाज वैश्विक विकास साझेदारी संबंधों के सह-निर्माण की एक महत्वपूर्ण शक्ति है। चीन वैश्विक विकास पहल के कार्यान्वयन के लिए अंतर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी बलों को मिलकर मानव साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगा।

रेडियो प्रोग्राम