अमेरिकी राजनेताओं और युद्ध मशीनों के हाथ मध्य-पूर्व के लोगों के खून से सने हैं

2022-08-12 10:10:15

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 11 अगस्त को कहा कि चीन मानवाधिकार अनुसंधान संघ द्वारा हाल ही में जारी शोध रिपोर्ट "मध्य-पूर्व और अन्य स्थानों में अमेरिकी गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन" ने मध्य-पूर्व और उसके आसपास के क्षेत्रों में अमेरिका के गंभीर मानवाधिकारों के उल्लंघन के "तीन घातक अपराधों" को व्यवस्थित रूप से उजागर किया है।

वांग वनपिन ने कहा कि "तीन घातक अपराधों" में से पहला है, अस्तित्व और जीवन के अधिकार का उल्लंघन करते हुए बेवजह युद्ध छेड़ना। दूसरा है, जबरदस्ती परिवर्तन और एकतरफा प्रतिबंध से विकास और स्वास्थ्य के अधिकारों का उल्लंघन करना। तीसरा है, "सभ्यताओं का संघर्ष" बनाना धार्मिक विश्वास की स्वतंत्रता का उल्लंघन करना।

वांग वनपिन ने कहा कि मध्य-पूर्व में अमेरिका द्वारा किए गए गंभीर मानवाधिकारों के उल्लंघन ने इस क्षेत्र के देशों और लोगों को स्थायी नुकसान और अपूरणीय क्षति पहुंचाई है।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम