चीन और नेपाल के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात

2022-08-11 10:30:37

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 10 अगस्त को चीन के शानतोंग प्रांत के छिंगताओ शहर में यात्रा पर आए नेपाली विदेश मंत्री नारायण खड़का के साथ मुलाकात की।

वांग यी ने कहा कि चीन नेपाल के साथ राष्ट्रपति शी चिनफिंग की नेपाल यात्रा के दौरान हासिल उपलब्धियों का कार्यान्वयन कर बेल्ट एंड रोड का उच्च गुणवत्ता निर्माण करेगा और द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने को तैयार है।

वांग यी ने कहा कि चाहे अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थिति में कोई भी परिवर्तन क्यों न आए, चीन और नेपाल हमेशा मूल हितों वाले मुद्दों पर एक दूसरे का समर्थन करते हैं और परीक्षण व चुनौतियों के सामने साथ में खड़े हैं। चीन लगातार प्रभुसत्ता, स्वतंत्रता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा में नेपाल का समर्थन करेगा। चीन अपनी राष्ट्रीय स्थिति के अनुसार विकास का रास्ता ढूंढ़ने, नागरिकों का जीवन सुधारने और देश का पुनरुत्थान करने में नेपाल का समर्थन करता है।

नारायण खड़का ने कहा कि नेपाल एक चीन की नीति पर कायम है और तिब्बत, शिनच्यांग, हांगकांग आदि मामलों में चीन के सही रुख का समर्थन करता है। नेपाल संयुक्त राष्ट्र चार्टर की रक्षा करता है और पंचशील सिद्धांत पर कायम रहता है। नेपाल चीन द्वारा प्रस्तुत वैश्विक विकास पहल और वैश्विक सुरक्षा पहल पर सहमत है और सक्रियता से इसमें भाग लेगा।

दोनों पक्षों ने चीन-नेपाल संबंधों और व्यवहारिक सहयोग बढ़ाने में व्यापक सहमतियां हासिल कीं।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम