मध्य-पूर्व यूरोप में बेल्ट एंड रोड परियोजनाओं का फसल सीजन आ गया
26 जुलाई को क्रोएशिया में पेलजेसैक पुल का निर्माण पूरा हो गया और प्रयोग में शुरू हो गाया है। इस पुल ने क्रोएशिया के दक्षिण से उत्तर भाग को जोड़ा है और मध्य-पूर्व यूरोप में बेल्ट एंड रोड परियोजना का नया स्मारक स्थापित किया है। महामारी की पृष्ठभूमि में इस पुल के निर्माण की प्रक्रिया में खर्च बढ़ने जैसी चुनौतियों का सामना किया गया। इसके बावजूद चीनी निर्माताओं ने मध्य-पूर्व यूरोप में निडर संघर्ष किया और इस पुल का निर्माण पूरा किया।
दो हफ्ते पहले यूरोप के मोंटेनेग्रो में चीन द्वारा निर्मित एक्सप्रेस वे का औपचारिक रूप से प्रयोग शुरू किया गया है। इस मार्ग की कुल लम्बाई 180 किलोमीटर है, जो मोंटेनेग्रो के दक्षिण से उत्तर भाग तक जाने वाला प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग में नहरों और पुलों की कुल लम्बाई 18.3 और 6.25 किलोमीटर है, जिसे मोंटेनेग्रो के लिए सदी परियोजना मानी जाती है।
इस साल 19 मार्च को सर्बियाई राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री और हंगरी के प्रधानमंत्री की उपस्थिति में हंगरी-सर्बिया रेलवे का बेनो खंड आधिकारिक तौर पर यातायात के लिए खोला गया।
इतना ही नहीं, बोस्निया और हर्जेगोविना में पैन-यूरोपीय 5सी कॉरिडोर एक्सप्रेसवे परियोजना के प्लिना भाग का निर्माण और पोलैंड में पावरचीन द्वारा किए गए शालयजो और क्रॉस जलाशयों का निर्माण संबंधी परियोजनाएं सुभीतापूर्ण रूप से जारी हैं।
मध्य-यूरोप में बेल्ट एंड रोड की परियोजनाओं का फसल सीजन आ चुका है।