चीन ने 16 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया

2022-08-10 16:52:16

10 अगस्त को, चीन ने थाइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर में लांग मार्च-6 याओ 10 वाहक रॉकेट के जरिए चिलिन-1 उच्च विभेदन सुदूर संवेदन उपग्रह, यूनयाओ-1(04-08) सहित कुल 16 उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया। ये उपग्रह सफलतापूर्वक पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गये, और प्रक्षेपण मिशन पूरी तरह सफल रहा।

गौरतलब है कि इन उपग्रहों का उपयोग मुख्य रूप से वाणिज्यिक रिमोट सेंसिंग और वायुमंडलीय इमेजिंग जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा। यह लॉन्ग मार्च श्रृंखला वाहक रॉकेटों की 432वीं उड़ान है।

रेडियो प्रोग्राम