“थाईवान मामले और नए युग में चीन का एकीकरण कार्य” शीर्षक श्वेत पत्र जारी

2022-08-10 11:04:40

चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामलों के कार्यालय और न्यूज़ कार्यालय ने 10 अगस्त को “थाईवान मामले और नए युग में चीन का एकीकरण कार्य” शीर्षक श्वेत पत्र जारी किया। इसमें फिर एक बार दोहराया गया कि थाईवान चीन की प्रादेशिक भूमि का एक भाग है। यह तथ्य और वर्तमान स्थिति है। राष्ट्रीय एकता साकार करने पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीनी लोगों की इच्छा और संकल्प दृढ़ है। श्वेत पत्र में नए युग में राष्ट्रीय एकता बढ़ाने पर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन सरकार के रुख और नीति पर प्रकाश डाला गया।

श्वेत पत्र में कहा गया है कि थाईवान प्राचीन काल से ही चीन का अभिन्न अंग रहा है। इसका इतिहास और कानूनी तथ्य स्पष्ट है। संयुक्त राष्ट्र संघ का नंबर 2758 प्रस्ताव एक चीन की नीति प्रतीत करने का राजनीतिक दस्तावेज है। इसकी कानूनी कारगरता है। एक चीन की नीति अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आम सहमति है।

श्वेत पत्र में कहा गया है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी हमेशा थाईवान मामले का निपटारा करने और राष्ट्रीय एकता साकार करने को अपना ऐतिहासिक मिशन मानती है। पार्टी के प्रोत्साहन में थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के बीच संबंधों का बड़ा विकास हुआ। इससे दोनों तटों के लोगों को, विशेषकर थाईवानी बंधुओं को ठोस लाभ मिला।

श्वेत पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय एकता चीनी राष्ट्र के इतिहास और संस्कृति द्वारा निर्धारित है और चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान के रुझान के अनुरूप है। थाईवान की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेस पार्टी की कार्रवाई से दोनों तटों के बीच संबंधों में तनाव आया, जिससे थाईवान जलडमरुमध्य की शांति व स्थिरता और शांतिपूर्ण एकीकरण को नुकसान पहुंचा। इस बाधा को दूर करना पड़ता है।

श्वेत पत्र में कहा गया है कि “शांतिपूर्ण एकीकरण” और “एक देश दो व्यवस्थाएं” थाईवान मामले के निपटारे का मूल नीति है और राष्ट्रीय एकता साकार करने का सबसे अच्छा उपाय है। हम शांतिपूर्ण एकीकरण के लिए विशाल जगह तैयार करना चाहते हैं, लेकिन थाईवान की स्वाधीनता की कार्रवाई को कोई जगह नहीं छोड़ते।

श्वेत पत्र में कहा गया है कि “एक देश दो व्यवस्थाओं” के अनुसार शांतिपूर्ण एकीकरण करने से चीन के विकास और चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान को नया आधार तैयार होगा और थाईवान के आर्थिक व सामाजिक विकास को ज्यादा अवसर दिए जाएंगे। व्यापक थाईवानी बंधुओं को ठोस लाभ मिलेगा। थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के बीच शांतिपूर्ण एकीकरण न सिर्फ चीनी राष्ट्र और चीनी जनता, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और दुनिया के लोगों का आशीर्वाद है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम