चीन-मंगोलिया के बीच प्राप्त सहमति : वांग यांग

2022-08-09 16:24:34

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 8 अगस्त को मंगोलिया की विदेश मंत्री बत्ज़ेज़ेग के साथ वार्ता के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में चीन और मंगोलिया के बीच प्राप्त सहमतियों के बारे में जानकारी दी।

वांग यी ने कहा कि मंगोलिया का मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश होने के नाते चीन मंगोलिया द्वारा प्राप्त तेज प्रगति को लेकर खुश है। हालिया जटिल और परिवर्तित अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति के मद्देनजर चीन और मंगोलिया का भाग्य साथ-साथ जुड़ा है। दोनों देश चीन की बेल्ट एंड रोड पहल के मंगोलिया के घास मैदान मार्ग को, वैश्विक विकास पहल के मंगोलिया की नयी पुनरुत्थान नीति को और चीन के विकास लक्ष्य के मंगोलिया के दीर्घकालीन विकास विजन को गहन रूप से जोड़ेंगे। 

दोनों देशों ने एक दूसरे की स्वतंत्रता, प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता का सम्मान करने और केंद्रीय हितों वाले मुद्दों पर आपसी समर्थन करने की बात दोहरायी है। चीन मंगोलिया द्वारा एक चीन के सिद्धांत का पालन करने की प्रशंसा करता है।

चीन और मंगोलिया सीमांत सहयोग को मजबूत कर उद्योग श्रृंखला और सप्लाई श्रृंखला को स्थिर बनाने पर मंजूरी दी। साथ ही दोनों ने व्यापार, निवेश, खनिज, विज्ञान व तकनीक, कृषि आदि क्षेत्रों के सहयोग को आगे बढ़ाएंगे। 

महामारी-रोधी सहयोग पर चीन और मंगोलिया ने यह मतैक्य प्राप्त किया कि लोगों की आवाजाही को सुविधा देने के लिए दोनों देश सीधी उड़ान बढ़ाएंगे, मंगोलिया के छात्रों के यथाशीघ्र ही चीन वापस लौटकर पढ़ने का समर्थन करेंगे, युवाओं के आदान-प्रादन और क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करेंगे, ताकि चीन-मंगोलिया के लोगों के बीच मित्रता का आधार मजबूत हो सके।

अंतर्राष्ट्रीय मामलों में दोनों देशों ने समन्वय को प्रगाढ़ करेंगे, सच्चे बहुपक्षवाद और खुले क्षेत्रीयवाद का समर्थन करेंगे, वैश्विक विकास पहल और वैश्विक सुरक्षा पहल के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाएंगे, व्यापक विकासमान देशों के समान हितों की रक्षा करेंगे, हाथ मिलाकर एशिया के विकास और समृद्धि को आगे बढ़ाएंगे और मानव साझे भाग्य वाले समुदाय की समान रचना करेंगे।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम