अमेरिका थाइवान जलडमरूमध्य की वर्तमान स्थिति को गंभीर बनाने की कोशिश कर रहा है

2022-08-08 19:11:31

थाइवान से जुड़ी अमेरिकी व्हाइट हाउस के प्रवक्ता के कथन पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनबिन ने 8 अगस्त को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका का अनुचित परिष्कार एक स्पष्ट तथ्य को ढक नहीं सकता है कि अमेरिका थाइवान जलडमरूमध्य की वर्तमान स्थिति को गंभीर बनाने की कोशिश कर रहा है। वह अमेरिका ही है जो अनुचित उत्तेजना पैदा करता है और जिम्मेदारी भी नहीं उठाना चाहता है।

वांग वनबिन ने कहा कि चार महीने पहले चीन ने विभिन्न तरीकों से और विभिन्न स्तर पर बारी-बारी से अमेरिका के सामने अपना रुख प्रकट किया कि चीन नैन्सी पेलोसी की थाइवान यात्रा का कड़ा विरोध करता है। क्योंकि यह कार्यवाई गंभीर रूप से एक-चीन सिद्धांत और चीन व अमेरिका के बीच तीन संयुक्त विज्ञप्ति का उल्लंघन करती है। लेकिन अमेरिका ने चीन की चेतावनी की उपेक्षा कर अपनी इच्छा से काम किया।

वांग वनबिन के अनुसार अमेरिका ने सबसे पहले चीन को भड़काया, बाद में चीन ने इसके जवाब में कदम उठाया है। चीन का लक्ष्य अपने देश की प्रभुसत्ता और सुरक्षा की रक्षा करना है, जो अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय कानूनों से मेल खाता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम