जुलाई के अंत में चीन का विदेशी मुद्रा पैमाना 31.04 करोड़ अमेरिकी डॉलर है

2022-08-07 15:55:08

चीनी राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा प्रबंध ब्यूरो के नये आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई के अंत में चीन का विदेशी मुद्रा पैमाना करीब 31.04 करोड़ अमेरिकी डॉलर है, जो जून के अंत की तुलना में 32.8 अरब अमेरिकी डॉलर की वृद्धि होगी, जिसकी वृद्धि दर 1.07 फीसदी है।

चीनी राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा प्रबंध ब्यूरो की उप प्रभारी और प्रेस प्रवक्ता वांग छुनयिंग ने कहा कि जुलाई माह में चीन के विदेशी मुद्रा बाजार का प्रचलन आमतौर पर स्थिर रहा। देश में विदेशी मुद्रा की सप्लाई और मांग में संतुलन होता है। अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार में प्रमुख देशों की मुद्रानीति, आर्थिक विकास और मुद्रास्फीती के प्रति चिंता होने से प्रभावित होकर अमेरिकी डॉलर की सूचकांक में बढ़ोतरी हुई है। वैश्विक प्रमुख वित्तीय पूंजी के दाम में उन्नति हुई है।

हाल में वैश्विक आर्थिक परिस्थिति चुनौती का सामना कर रही है, अस्थिरता और अनिश्चितता स्पष्ट रूप से बढ़ती रही है। अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार में अपेक्षाकृत बदलाव आ रहा है। चीन ने महामारी-रोधी और आर्थिक व सामाजिक विकास कार्यों को संतुलित रूप से कार्यान्वित करने की कोशिश की। चीन की अर्थव्यवस्था में मजबूत लचीलापन, भारी निहित शक्ति और पर्याप्त जीवित शक्ति है। चीन की अर्थव्यवस्था स्थिति के बेहतर होने की प्रवृत्ति नहीं बदलती है, इसलिए चीन में विदेशी मुद्रा का भंडार आम तौर पर स्थिर हो सकता है।

(श्याओयांग)

रेडियो प्रोग्राम